महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की चार साल की सेवा के बाद अग्विीरों (Agniveers) की भर्तियों का ऐलान किया है. आनंद महिंद्रा ने इन भर्तियों का ऐलान सोमवार को किए एक ट्वीट के जरिए किया. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया कि अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध से दुखी हूं. बीते साल जब इस योजना पर विचार किया गया तो मैंने कहा था कि अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल सीखेंगे, वह उन्हें खासतौर पर रोजगार के लायक बना देगा. महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के मौके का स्वागत करता है.
ये भी देखें । प्रदर्शनकारियों को Vk Singh की खरी-खरी, मंत्री बोले- Agnipath Scheme अच्छी नहीं लगी तो मत आओ
आनंद महिंद्रा का आश्वासन देने वाला ये ऐलान ऐसे वक्त आया है जब युवा सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. इससे पहले सरकार ने भी ऐलान किया था कि अग्निवीरों को मौजूदा सरकारी स्कीम का पूरा लाभ दिया जाएगा.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें