अग्निपथ स्कीम के विरोध की लपटें बिहार के बाद देश के दूसरे राज्यों में पहुंचती दिखाई दे रही हैं. युवाओं ने देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई में ट्रेन रोककर अग्निपथ योजना का विरोध किया. वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में भी नौजवानों ने इस स्कीम का जमकर विरोध किया.
हरियाणा के गुरुग्राम और पलवल में युवा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. मोदी सरकार के फैसले से भड़के युवाओं ने गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद उसमें आग लगा दी. यही नहीं, DC कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई. यहां भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे भी जाम किया. दोनों ही जगह पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
रोहतक में छात्र ने दी जान
अग्निपथ स्कीम के विरोध में रोहतक के पीजी हॉस्टल के कमरे में एक युवक ने फांसी लगा ली. युवक का नाम सचिन था और वह जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला था. ऐसी जानकारी मिली है कि सचिन सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम से परेशान था. छात्र के परिजन ने बताया कि सेना की भर्ती कैंसिल होने और अब 4 साल वाली अग्निपथ स्कीम से परेशान होकर सचिन ने यह कदम उठाया.
पलवल में हाईवे किया जाम
पलवल में अग्निपथ स्कीम का विरोध हिंसक रूप लेता दिखाई दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों को फूंक डाला. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आई हैं प्रदर्शनकारी सुबह करीब 11:00 बजे उपायुक्त निवास के पास जमा हुए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाने के बाद सरकार के प्रति जमकर नारेबाजी की गई.
गुरुग्राम मे हंगामा
गुरुग्राम में भी प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर अराजकता फैलाई. दिल्ली-जयपुर हाईवे को युवाओं ने जाम कर दिया है. युवाओं की मांग है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए. अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद युवा अपनी मांग पर अड़े रहे, जिसकी वजह से घंटों तक जाम लगा रहा.
बिहार के नवादा में फूंका बीजेपी दफ्तर
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार में तो कई जिलों में 'अग्निकांड' हुआ. नवादा जिले में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने यहां ना सिर्फ सड़कों पर टायर जलाए बल्कि बीजेपी का कार्यालय फूंक दिया गया.
कैमूर और छपरा में फूंकी ट्रेन
नाराज प्रदर्शनकारियों ने बिहार के कैमूर जिले में रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में ही आग लगा दी. उधर, छपरा में रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने प्लेटफॉर्म 4 पर तोड़फोड़ की, यहां स्टेशन की दुकानों से सामान भी लूट लिए.
जहानाबाद- बक्सर, भागलपुर में रोकी ट्रेन
बिहार के जहानाबाद, बक्सर और भागलपुर में भी अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने खूब बवाल मचाया. इन शहरों में उग्र छात्रों की भारी भीड़ रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गई और ट्रैक जाम कर ट्रेनों को रोक दिया.
इसके अलावा बिहार और देश के दूसरे कई शहरों में भी इस योजना के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन हुआ. कई जगह सड़कों पर आगजनी, तोड़फोड़, नारेबाजी हुई.