Agnipath Scheme Protest: देश में सेना की नई भर्ती योजना 'अग्निपथ' पर मचे बवाल के बीच गृह मंत्रालय (home Ministry) ने बड़ा फैसला लिया है. शनिवार को मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स के भर्ती में आरक्षण (Reservation) देने की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर के बताया कि “अग्निवीरों” को केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स ( CAPF) और असम राइफल्स में 10% का आरक्षण मिलेगा. साथ ही इन दोनों ही बलों में इन्हें तीन साल की आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा अग्निवीरों का जो पहला बैच होगा, उनके आयु में छूट ऊपरी उम्र सीमा से पांच वर्ष के लिए होगी.
ये भी पढ़ें: विरोध की आग में जला उत्तर प्रदेश, 17 जगहों पर अग्निपथ योजना का विरोध
बता दें कि अग्निवीरों को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से ये ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब इसके खिलाफ बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा तेलंगाना समेत कई राज्यों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती होनी है. इनमें से 25 फीसदी अग्निवीरों को सेना के स्थायी काडर में भर्ती कर दिया जाएगा.