कन्हैया कुमार (kanhaiya Kumar)ने अग्निपथ योजना(Agneepath scheme) को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया कि मोदी सरकार इस योजना के जरिए देश की सेना का ठेकाकरण करना चाहती है. इस स्कीम से सेना का मनोबल गिरेगा. उन्होंने ऐलान किया कि अग्निपथ योजना के विरोध में अब कांग्रेस 27 जून को बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह करेगी. मोदी सरकार (kanhaiya kumar targets modi govt)को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार देश की युवा पीढ़ी को अपमानित किया जा रहा है.
रविवार को सदाकत आश्रम में कन्हैया कुमार ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि अग्निवीरों को भाजपा कार्यालयों में चौकीदार का काम दिया जाएगा. देश के नौजवान आंदोलनरत हैं लेकिन पीएम मोदी ने एक अपील तक नहीं की. जब भी कोई बड़ा राजनीतिक संकट आता है, सेना को आगे कर दिया जाता है. वन रैंक-वन पेंशन स्कीम के बदले मोदी सरकार ने नो रैंक-नो पेंशन और ऑनली टेंशन कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कि देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत ने सेना में रिटारमेंट की उम्र ब़ढ़ाने के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी थी, पर सरकार ने उनकी एक ना सुनी.