Agnipath Scheme Details : भारतीय वायुसेना (Air Force) को चार दिनों में अग्निपथ भर्ती स्कीम (Agneepath Recruitment Scheme) में रजिस्ट्रेशन के लिए 94 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन्स मिली हैं. वायुसेना को प्राप्त आवेदनों की जानकारी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने ट्वीट करके दी. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि युवाओं में भर्ती के लिए जबरदस्त रुचि देखी जा रही है और सोमवार तक 94,281 आवेदकों ने अग्निवीर वायु (AGNIVEERVAYU) बनने के लिए पंजीकरण किया है. इस पोस्ट में अप्लाई करने की अंतिम तारीख का भी जिक्र किया गया है साथ ही रजिस्ट्रेशन का URL भी दिया गया है.
ये भी देखें । Maharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्ट की मांग के बीच BJP की अहम बैठक... अपने विधायकों को दिया निर्देश
रिपोर्ट्स के मुताबिक अग्निपथ योजना के लिए वायुसेना को रविवार तक 56,960 एप्लीकेशन्स मिली थीं. एक तरफ जहां छात्रों में अग्निपथ योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए जोश देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी ओर छात्रों का एक वर्ग इस योजना से खासा निराश है. बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा उसके बाद महज 25 प्रतिशत को ही रेगुलर सर्विस में शामिल किया जाएगा.