Agneepath Scheme Controversy: सेना की नई भर्ती योजना 'अग्निपथ' (Agneepath) के खिलाफ बिहार (bihar) के छात्र संगठनों ने शनिवार यानी आज बिहार बंद (Bihar Bandh) का ऐलान किया है. इन संगठनों ने मोदी सरकार (Modi government) को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सरकार योजना को वापस नहीं लेती, तो आगे भारत बंद किया जाएगा.
वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी (rjd) की ओर से इस बंद का आह्वान किया गया है, जिसे मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (VIP)और जीतनराम मांझी के दल 'हम' ने भी सपोर्ट किया है. वहीं दूसरी ओर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं. सरकार ने एहतियात के तौर पर बिहार के 12 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है ताकि अफवाहों को रोका जा सके. हंगामा इतना तूल पकड़ लिया है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने सेना के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक(review meeting) बुलाई है. इस मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मीटिंग अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे बवाल को देखते हुए बुलाई गई है.
बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में जबरदस्त हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना समेत कई राज्यों में जबरदस्त हंगामा हुआ. बिहार Bihar, protesters में तो प्रदर्शनकारियों ने दर्जनभर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया.
बिहार में 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 16 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं, मोतिहारी में 23 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं. समस्तीपुर और दरभंगा में धारा 144 लागू की गई.
वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी में हुई है. यहां के 4 जिलों में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिसमें 260 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
देशभर के कई हिस्सों में जबरदस्त हिंसक प्रर्दशन के बीच सरकार ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत होने वाली सेना में भर्ती की आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है.