Agnipath Scheme: मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में जारी बवाल के बीच 24 जून को संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी बंद बुलाया है. SKM के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के करनाल में कहा कि उनका यूनियन अग्निपथ योजना का विरोध करेगा. टिकैत ने कहा कि SKM 24 जून को देश भर के जिला मुख्यालयों पर अग्निपथ योजना का विरोध करेगा.
ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2022 : दुनियाभर में योग दिवस की धूम, जवानों ने हजारों फीट ऊंचाई पर किया योग
इससे पहले सोमवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों ने देशव्यापी बंद बुलाया था, जिसे विपक्ष का समर्थन भी मिला था. विरोध का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-एनसीआर के आसपास देखने को मिला. दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव सहित एनसीआर में जगह-जगह सड़कों पर घंटों तक जाम लगा रहा.
दिल्ली के सीपी में सड़कें ब्लॉक की गईं तो जनपथ और बाबा खड़क सिंह पर भारी जाम लग गया. जबकि, तिलक ब्रिज पर ट्रेन के सामने भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस हंगामा करनेवाले 16 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं, जंतर मंतर पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला समेत अन्य ने प्रदर्शन किया.
उधर, यूपी-बिहार और झारखंड में भी अग्निपथ का विरोध लगातार जारी है. बिहार में तो भारत बंद के दौरान 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रखी गई थी. जबकि झारखंड में सोमवार को सभी स्कूल बंद थे.