अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर के छात्रों का प्रदर्शन (Protest) तीसरे दिन भी जारी है. बिहार (Bihar) में शुक्रवार को युवाओं ने जम्मूतवी-गुवाहाटी ट्रेन में आग लगा दी और दो बोगियां जलकर खाक़ हो गईं . समस्तीपुर में योजना का विरोध कर रहे छात्रों ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को रोका और ट्रेन पर पथराव भी किया.
आरा जिले के बिहिया रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ और आगजनी का समाचार है. ख़बर है कि आक्रोशित युवाओं ने बिहिया थाना प्रभारी पर भी हमला बोला जिससे उनके सिर में चोट आई. गुरुवार को तोड़फोड़ करने के आरोप में आरा जिले में 16 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था जबकी करीब 650 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी देखें । Agnipath Recruitment Scheme: इजरायल-अमेरिका में भी 'अग्निपथ' जैसी स्कीम, जानें और भी देशों का हाल
बक्सर में भी हालात अमूमन ऐसे ही दिखे जहां रेलवे ट्रैक पर बैठकर युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध किया. इस दौरान टायर जलाए गए और ट्रेनों में तोड़फोड़ भी की गई. प्रदर्शन के चलते 38 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 72 ट्रेनें तय समय से काफी देरी से चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. सुबह-सुबह प्रदर्शनकारी युवा बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे और तोड़फोड़ की. ख़बर है प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बीच पुलिस से भी प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई और पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया है. बलिया की DM सौम्या अग्रवाल ने बताया कि यहां कुछ उपद्रवी लड़के आए थे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया और उनके प्रयास को विफल कर दिया.
बिहार में हो रहे प्रदर्शन पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. RJD ने लिखा कि अभी अग्निवीर की भर्ती शुरू भी नहीं हुई कि खुशी में अग्निवीरों ने नवादा, बिहार के भाजपा कार्यालय में “अग्नि” लगा दी. खेदजनक! अग्निवीरों में इतनी आग है इसका अंदाजा तो “अग्निपथ” योजना के निर्माताओं को भी नहीं रहा होगा.