Agnipath Scheme Review Meeting: क्या सेना में 4 साल के लिए भर्ती का फैसला वापस लिया जा सकता है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने 'अग्निपथ स्कीम' का रिव्यू करने के लिए शनिवार यानी आज हाई लेवल समीक्षा बैठक बुलाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 11.30 बजे ये इमरजेंसी मीटिंग शुरू होगी. जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें| Varun Gandhi का सैन्य अभ्यर्थियों का समर्थन- बोले- इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं
जम्म-कश्मीर से वापस आ रहे हैं राजनाथ सिंह
खबर ये भी है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) इस इमरजेंसी मीटिंग की वजह से अपने जम्मू-कश्मीर दौरे से वापस आ रहे हैं. वहीं आर्मी चीफ ने भी अपना हैदराबाद दौरा रद्द कर दिया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि युवाओं के भारी आक्रोश को देखते हुए शनिवार को 'अग्निपथ स्कीम' का फैसला वापस लिया जा सकता है. ये मीटिंग अग्निपथ स्कीम को लेकर देश में हो रहे बवाल को लेकर ही बुलाई गई है.