Agnipath Scheme 2022 : महिला अग्निवीरों (Agnipath Scheme) के लिए नौसेना (Navy) में 20 फीसदी पद सुरक्षित होंगे जिसकी जानकारी नौसेना के सह प्रमुख एडमिरल एस एन घोरमाडे ने दी. बता दें कि अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत भारतीय नौसेना में कुल 3000 पदों पर अग्निवीरों की भर्ती होगी, ऐसे में 600 पद महिलाओं (Women) के लिए सुरक्षित किए जाएंगे. मंगलवार को एडमिरल एस एन घोरमाडे ने पत्रकारों को बताया कि भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली महिला अग्निवीरों की तैनाती नेवल बेस से लेकर युद्धपोत तक होगी.
ये भी देखें । Maharashtra: ठाकरे को सत्ता के बाद गवाने पड़ सकते हैं सांसद, 18 में से 11 सांसद दे सकते हैं शिंदे का साथ
बकौल एडमिरल घोरमाडे, इस तरह से महिलाओं को पहली पार नेवी में नौसैनिक बनने का मौका मिल रहा है. मालूम हो कि अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत 25 फीसदी महिला अग्निवीरों को नौसैनिक बनने का मौका मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 10 हजार से ज्यादा महिलाओं ने अग्निपथ स्कीम के तहत नौसेना में रजिस्ट्रेशन किया है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें