AgniV Missiles Successfully Test: भारत (India) अब अपने दुश्मनों को दोगुनी ताकत के साथ करारा जवाब देगा. दरअसल, भारत ने गुरुवार को परमाणु-सक्षम अग्नि V बैलिस्टिक मिसाइल (AgniV Ballistic Missile) का रात में सफल परीक्षण किया है. खास बात यह है कि यह बैलिस्टिक मिसाइल 5000 किमी से अधिक की दूरी के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: जब संसद का सेक्योरिटी गार्ड राहुल गांधी से बोला...'बहुत मजा आ रहा, अडानी के स्टॉक खरीदे हैं
5000km से अधिक की दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है बैलिस्टिक मिसाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिसाइल पर नई तकनीकों और उपकरणों को मान्य करने के लिए परीक्षण किया गया था और यह साबित हुआ है कि मिसाइल अब पहले की तुलना में अधिक दूर के लक्ष्य को भेद सकती है.
ये भी पढ़ें: Nirav Modi: अब भारत लाया जाएगा नीरव मोदी, ब्रिटेन में कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा
ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से दागा गया मिसाइल
अंतरमहाद्वीपीय परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल को ओडिशा के तट से दूर अब्दुल कलाम द्वीप से दागा गया था. ये परीक्षण चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़पों के कुछ दिनों बाद किया गया है, लेकिन इसकी योजना पहले बनाई गई