Agniveer: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी CISF की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण (10% reservation for Ex-Agniveers) की घोषणा की है. मंत्रालय ने एक सप्ताह पहले सीमा सुरक्षा बल यानी BSF में भी उनके लिए ऐसा ही कदम उठाया था. मंत्रालय ने अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की भी अधिसूचना जारी की है, जो इस पर निर्भर करेगी कि वह अग्निवीर के पहले बैच के हैं या बाद के बैच के.
अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical efficiency test) में भी छूट दी जाएगी.