Agniveer recruitment 2023: अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की नई भर्ती के लिए इंडियन आर्मी ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है. इच्छुक युवा ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन गुरुवार से शुरू है और 15 मार्च आखिरी तारीख है.
ये भी पढ़ें: UP Board Exams 2023: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम शुरू, पहली बार अटैच मिलेंगी आंसर शीट
इंडियन आर्मी ने यूपी, बिहार के समेत कई राज्यों के लिए भर्ती का अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदकों की उम्र 17.5 वर्षों से कम और 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं, 33% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के युवाओं को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 250 रुपये देने होंगे, जबकि एससी, एसटी या महिला वर्ग के आवेदकों को कोई फीस नहीं देनी होगी.