Agniveer Recruitment: अग्निवीर योजना के तहत होने वाली भर्ती (Recruitment) में जाति प्रमाण पत्र मांगने को लेकर बवाल के बीच सेना ने सफाई दी है. सेना ने कहा कि किसी भी भर्ती में पहले भी उम्मीदवारों से जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) और धर्म प्रमाण पत्र मांगा जाता था. इसे लेकर अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सीतामढ़ी में नूपुर शर्मा का समर्थक बताने पर युवक को मारा चाकू, पुलिस ने बताई अलग कहानी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि सेना में भर्ती को लेकर सालों से जारी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
दरअसल, आप सासंद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोला. संजय सिंह ने भर्ती प्रक्रिया से जुड़े आदेश को शेयर करते हुए लिखा कि मोदी सरकार (Modi government) का घटिया चेहरा देश के सामने आ चुका है क्या नरेंद्र मोदी पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को सेना में भर्ती होने के काबिल नहीं मानते. भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही है. मोदी जी आपको अग्निवीर बनाना है या जातिवीर.
वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी के ही नेता वरुण गांधी ने भी निशाना साधते हुए कहा है कि सेना में किसी भी तरह का आरक्षण (Reservation) नहीं है फिर अग्निपथ योजना में जातिप्रमाण पत्र क्यों मांगा जा रहा है. क्या हम जाति देखकर राष्ट्रभक्ति तय करेंगे.