Agra News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में गुरुवार को गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां गणेश विसर्जन के दौरान छह लोग यमुना नदी में डूब गए. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने तीन युवकों को तो सही सलामत निकाल लिया. वहीं, तीन लोग अभी भी लापता हैं.
तीनों युवकों की तलाश में गोताखोर लगातार जुटे
लापता लोगों की तलाश के लिए यमुना नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. तीनों युवकों की तलाश में गोताखोर लगातार जुटे हुए हैं. उधर हादसे की सूचना पर तीनों युवकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.