Agriculture Laws: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कमेटी की गठन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी पर कमेटी गठित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (assembly elections) के बाद जल्द से जल्द इसपर कमेटी गठित कर दी जाएगी. शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि एमएसपी पर समिति बनाने का मामला मंत्रालय के विचाराधीन है, और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार ने MSP पर समिति की घोषणा के संबंध में चुनाव आयोग (Election commission) को पत्र लिखा था. लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद एमएसपी पर कमेटी की घोषणा की सलाह दी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की घोषणा करते हुए एमएसपी पर कानूनी गारंटी की किसानों की मांग पर विचार के लिए एक समिति गठित करने का वादा किया था.