PM Modi in Ahmadabad: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) की दोस्ती के 75 साल पूरे होने पर भारत में भव्य तैयारी है. दोनों देशों के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच को देखने के लिए पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज (PM Anthony Albanese) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री का स्टेडियम में भव्य स्वागत हुआ.
खुली जीप में लगाया ग्राउंड का चक्कर
दोनों नेताओं ने पूरे क्रिकेट ग्राउंड का चक्कर एक खुली जीप में साथ खड़े हो कर लगाया. इस साथ ही मैच से पहले पीएम मोदी और पीएम एंथनी खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच के रिश्तों को तस्वीरों के जरिए दर्शाया गया. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री 4 दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं.