गुजरात के अहमदाबाद 2008 ब्लास्ट केस (Ahmedabad Blast Case) में विशेष अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है जबकि 11 दोषियों को उम्रकैद हुई है. कोर्ट ने 38 दोषियों पर UAPA के तहत फांसी की सजा का फैसला दिया. देश के इतिहास में एक केस में सबसे ज्यादा लोगों को फांसी दिए जाने का ये पहला फैसला है. अदालत ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर मानते हुए ये फैसला सुनाया.
ये भी देखें: Khalistan Row: CM चन्नी को है कुमार के दावों पर 'विश्वास' ! PM मोदी से कर दी अपील
बता दें कि एक दशक से ज्यादा लंबे समय तक चले ट्रायल के बाद हाल ही में अदालत ने 49 लोगों को दोषी करार दिया था. 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में एक घंटे के भीतर 21 जगहों पर एक के बाद एक हुए इस बम ब्लास्ट 56 लोगों की जान गई थी और 200 से ज्यादा घायल हुए थे. जांच एजेंसियों ने पाया कि ये हमले पाकिस्तानी आतंकियों की मिलीभगत से हुए थे और हमलो के बाद मुख्य तीन आरोपी यासीन भटकल, रियाज भटकल और इकबाल पाकिस्तान भाग गए थे.
चुनाव से जुड़े LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
हालांकि, बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने यासीन भटकल को धर दबोचा था. जांच एजेंसियों ने पाया कि ये हमले पाकिस्तानी आतंकियों की मिलीभगत से हुए थे और हमलो के बाद मुख्य तीन आरोपी यासीन भटकल, रियाज भटकल और इकबाल पाकिस्तान भाग गए थे.