अहमदाबाद के दानिलिमदा इलाके में स्थित गोदाम में आग लग गई है. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. यहां तक कि रोबोट वैन को भी बुलाया गया है.
अहमदाबाद के अग्निशमन अधिकारी ओम जडेजा ने बताया, "...9 बजे के आस-पास हमें आग लगने की सूचना मिली... मौके पर अभी (दमकल विभाग की) 18 गाड़ियां मौजूद हैं. रोबोट वैन को भी बुलाया गया है। आस-पास के इलाके को खाली किया गया है... सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आस-पास के गोदामों को भी खाली किया गया है... गोदाम के मालिक की ओर से किसी के भी लापता न होने की पुष्टि की गई है..."
वहीं उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सुदनपुर इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में भी आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग में 4 लोगों के झुलसने की खबर है जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनलोगों को काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारों के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ अचानक आग की लपटें उठीं गनीमत ये रही कि उस वक्त फैक्ट्री में कम लोग मौजूद थे . बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है.