दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) से एक फर्जी महिला डॉक्टर को पुलिस ने पकड़ा है. आरोप है कि लोगों से मरीजों का इलाज कराने के नाम पर पैसे की मांग करती थी.
पकड़ी गई आरोपी फर्जी महिला डॉक्टर की पहचान शुभी त्रिवेदी के रूप में हुई है.
वो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की रहने वाली है.उसने माइक्रो बायोलॉजी से बीएससी और फॉरेंसिक साइंस से एमएससी की पढ़ाई की है.
दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी सुरेंद्र ने हौजखास थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह अपनी बेटी का इलाज कराने दिल्ली एम्स आया था. यहां जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के यूनिफार्म में एक महिला डॉक्टर ने बीते 21 मार्च को उससे 96 हजार रुपये ले लिए.
आरोप है कि महिला डॉक्टर ने पैसे के बदले उसकी बेटी का इलाज जल्दी करवाने का भरोसा दिया था, लेकिना ऐसा नहीं हुआ. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की, जिसमें इस फर्जी डॉक्टर की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.