AIIMS Deoghar Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स (देवघर) ने नॉन फैकल्टी जूनियर इंजीनियर, हॉस्पिटल अटेंडेंट समेत अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार एम्स देवघर नॉन फैकल्टी भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे 27 अक्टूबर 2023 से 16 नवंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कुल 91 पदों के लिए ये भर्ती की जा रही है. अप्लाई करने के लिए एम्स देवघर की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन से योग्यता चेक कर लें.