DGCA ने एयर एशिया (Air Asia) पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एयर एशिया के पायलट, पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं. एयर एशिया (Air Asia)के आठ जांचकर्ताओं पर भी 3-3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही एयर एशिया के ट्रेनिंग हेड को 3 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया.
ये भी देखे:'काउ हग डे' वापस लेने पर शशि थरूर का तंज, 'हिंदी राष्ट्रवादी ने ‘Guy’ को ‘Gaay’ सुना होगा'
Air Asia पर 20 लाख रुपये का जुर्माना
बता दे कि पिछले कुछ समय से डीजीसीए (DGCA) सख्त हो गया है. इससे पहले टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस(Vistara Airlines) पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगा था.
ये भी पढ़े: BJP-RSS से कोई अदावत नहीं, भारत पर पहला हक मुसलमानों का, यहीं हुई पैदाइश-मदनी