यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया है. लखनऊ से कोलकाता जा रही 'एयर एशिया' की फ्लाइट पक्षी से टकरा (bird hit Air Asia flight) गया.
ये भी देखें: लखनऊ में मां बेटे पर एसिड अटैक, CCTV में कैद हुए हमलावर
जानकारी के मुताबिक एयर एशिया (Air Asia) की लखनऊ-कोलकाता उड़ान के लिए विमान जैसे ही रनवे पर आगे बढ़ा, तभी उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया. गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया. पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी.
ये भी देखें: BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच PM मोदी बोले- खाई पैदा करने की हो रही कोशिश