एअर इंडिया ने कॉकपिट नियमों का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए दो पायलटों पर कड़ी कार्रवाई की है. एक पायलट ने अपनी महिला दोस्त को फ्लाइट के कॉकपिट तक ले गया था और उसे बैठाया था. इस मामले में एअर इंडिया ने आरोपी पायलट और को पायलट को रोस्टर से हटा दिया है साथ ही DGCA ने कॉकपिट नियमों का उल्लंघन करने पर एअर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. एयर इंडिया पर लिए गए एक्शन के करीब एक महीने बाद फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
ये भी पढ़े:देशभर में बदल रहा है NEET UG,PG काउंसलिंग का तरीका, जानिए वजह
जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते 3 जून को दिल्ली-लेह विमान AI-445 के कॉकपिट में पायलट ने एक अनधिकृत महिला को एंट्री दे दी थी' केबिन क्रू की ओर से कॉकपिट नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद एअर इंडिया प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. वहीं डीजीसीए ने कहा है कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जांच के लिए एक समिति गठित कर दी गई है.