एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने कर्मचारियों की छुट्टी से खड़े हुए विवाद में बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने एक साथ 30 क्रू मेंबर बर्खास्त कर दिया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बिना कारण बताए काम पर ना लौटने का हवाला देकर कर्मचारियों को बर्खास्त किया है.
बता दें कि बुधवार को करीब कई कर्मचारी एक साथ छुट्टी पर चले गए थे. जिस कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की 74 उड़ाने रद्द हुई थी. वहीं, गुरुवार को भी कंपनी ने करीब इतनी ही उड़ानों को रद्द किया है.