Air India Flight: दिल्ली से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान में तेज झटके के कारण 7 यात्रियों के घायल होने की खबर है. नागर विमानन महानिदेशालय ने इसकी जानकारी दी. डीजीसीए (DGCA) ने बताया है कि मंगलवार यानी 16 मई को एयर इंडिया का B787-800 विमान VT-ANY ऑपरेटिंग फ्लाइट AI-302 के रूप में दिल्ली से सिडनी जा रहा था. उसी दौरान हवा में विमान तेज एयर टर्बुलेंस में फंस गया. इस दौरान विमान में सवार सात यात्रियों को मामूली चोटें आई.
डीजीसीए ने बताया कि केबिन क्रू ने यात्रियों में एक डॉक्टर और नर्स भी मौजूद थी. उनकी मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि सिडनी हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद घायल यात्रियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई. किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. बता दें कि अब तक इस मामले में एयर इंडिया की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही नागपुर से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में बिच्छू ने एक यात्री को डंक मार दिया था.