Air India Pilots: एयर इंडिया की दिल्ली-लेह फ्लाइट (Delhi-Leh Flight) के कॉकपिट में एक महिला (female friend) को बुलाना दो पायलटों को महंगा पड़ गया. केबिन क्रू (Cabin Crew) से शिकायत मिलने के बाद एयरलाइन ने दोनों पायलटों को ड्यूटी (Pilot Suspended From Job) से हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट में पायलट और सह पायलट ने अपनी महिला मित्रा को कॉकपिट में आने की इजाजत दे दी. जो कि नियमों के खिलाफ है. बता दें कि ऐसा ही एक मामला पिछले महीने भी सामने आया था. जब एयर इंडिया की फ्लाइट में ही पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में एंट्री करने दी थी.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, एयर इंडिया (Air India Management) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'AI-445 पायलट की एक महिला मित्र ने नियमों का पालन किए बिना कॉकपिट में प्रवेश किया, लापरवाही और नियमों की अनदेखी को लेकर दोनों पायलटों को एयर इंडिया द्वारा ग्राउंड/ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है.'
यहां भी क्लिक करें: Delhi-Mumbai Airfare: दिल्ली से मुंबई जाना है तो जान लें फ्लाइट का किराया, आसमान छूने लगी हैं कीमतें
वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने कहा, 'इस मुद्दे को देखा जा रहा है. हालांकि, एयर इंडिया की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. एक अधिकारी ने बताया, 'एयर इंडिया ने इस मामले की विस्तार से जांच के लिए एक समिति बनाई है.'
एयर इंडिया में बढ़ती ऐसी घटनाओं को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे यात्रियों और चालक दल के लिए खतरा पैदा हो सकता है.
गौरतलब है कि, DGCA ने हाल ही में एयर इंडिया के एक पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया, क्योंकि उसने 27 फरवरी को एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली फ्लाइट संख्या AI-915 के कॉकपिट में अपनी महिला मित्र का स्वागत किया. DGCA ने एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.