Air India Guidelines: कोरोना के खतरे के बीच मंगलवार को एयर इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत आने वाले यात्रियों (passengers) के लिए नए दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किए हैं. जिसके मुताबिक, यूएई से आने वाले यात्रियों का उनके देश में कंप्लीट वैक्सीनेशन (Vaccination) होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Viral Video: रामपुर जिला जेल के बाहर 5 पुलिसकर्मियों ने साथी जवान को बेल्ट, डंडों से पीटा
यात्रा के दौरान मास्क लगाए रखना, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य कोविड नियमों का पालन होना चाहिए. आगमन के बाद रैंडम कोविड टेस्टिंग से भी गुजरना होगा. हालांकि, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को को रैंडम टेस्टिंग से छूट दी गई है, लेकिन लक्षण नजर आने पर उनका भी टेस्ट किया जाएगा.