खालिस्तानी चरमपंथी पन्नू की धमकी के बाद एयर इंडिया अलर्ट पर है. इसी कड़ी में दिल्ली-पंजाब एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की दो बार जांच की जा रही है.
बता दें कि हाल ही में चरमपंथी पन्नू ने एयर इंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी दी थी जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.
द हिंदू की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्ट्स पर एयर इंडिया के सभी यात्रियों को दो बार सिक्योरिटी चेकिंग से गुजरना होगा. यात्रियों और उनके हैंड लगेज की भी दो बार जांच की जा रही है.
खबर है कि एयरलाइन स्टाफ विमान में चढ़ने से पहले भी पैसेंजर की जांच करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सिक्योरिटी को कड़ा रखने की दिशा में एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर्स की एंट्री और विजिटर एंट्री टिकट की बिक्री पर रोक रहेगी.
इस संबंध में 13 अक्टूबर को सिविल एविएशन इंस्टॉलेशन पर सुरक्षा अलर्ट जारी हुआ था जिसे अब बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया है.
Pralay Missile: भारत ने किया 'प्रलय' मिसाइल का सफल परीक्षण, चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर होगी तैनाती