Air India Flight: आए दिन फ्लाइट में यात्रियों को बदतमीजी की खबरें आती रहती है. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है, वो सभी को हैरान कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने सीट पर ही शौच (poop) और पेशाब (urinated) कर दिया.
इतना ही नहीं सीट पर शौच और पेशाब करने के बाद यात्री ने वहां थूका भी. पूरा मामला मुंबई से दिल्ली (Delhi-Mumbai Air India Flight) जाने वाली फ्लाइट AIC 866 का बताया जा रहा है. इसी फ्लाइट की सीट नंबर 17एफ पर एक यात्री उड़ान भरी थी.
यहां भी क्लिक करें: Himachal Heavy Rainfall: हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त बारिश, टूरिस्टों के लिए जारी हुई एडवाइजरी
मामले में शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट में शौच और पेशाब करने के आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है.
फ्लाइट कैप्टन ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, जिसके अनुसार 24 जून को मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17एफ पर एक यात्री बैठा था. उसने फ्लाइट की लाइन 9डीईएफ सीट पर शौच और पेशाब किया. यात्री के इस दुर्व्यवहार को केबिन क्रू ने देख लिया और केबिन सुपरवाइजर ने उसे चेतावनी दी थी.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294/510 के तहत मामला दर्ज किया था जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया. फिलहाल आरोपी को जमानत मिल गई है और मामले में जांच की जा रही है.