देश की हवाई उड़ानों (air flights) में आए दिन नियमों के उल्लघंनों की खबर आती ही रहती है...अब ताजा मामला एअर इंडिया (Air India) का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट के पायलट (flight pilot) ने अपने महिला मित्र के लिए न सिर्फ विशेष इंतजाम किए बल्कि कॉकपिट (cockpit) में भी बैठा लिया. अब पूरा मामला DGCA की रडार पर आ गया है. DGCA ने पायलट को समन भेजा है और साथ ही फ्लाइट के क्रू को भी पेश होने को कहा है.
बताया जा रहा है कि पायलट ने उड़ान से पहले ही क्रू मेंबर्स को कहा था कि उनकी महिला मित्र को बिजनेस क्लास में सीट दी जाए. जब वहां सीट खाली नहीं मिली तो फिर पायलट ने अपनी मित्र को कॉकपिट में सैर करा दी. इतना ही नहीं पायलट ने क्रू मेंबर्स को कहा था कि उस महिला मित्र का गर्मजोशी से स्वागत करें. पायलट ने अपनी मित्र को बिजनेस क्लास (business class) का खाना भी खिलाया.