Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट से एक बार फिर हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल विमान में एक महिला यात्री को बिच्छू ने डंक मार लिया. हालांकि उसकी हालत फिलहाल ठीक है लेकिन सवाल ये है कि इतनी सफाई और स्टाफ की निगरानी के बावजूद विमान में बिच्छू आया कहां से?
मामला 23 अप्रैल का है. जब नागपुर से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 630 ने उड़ान भरी, जैसे ही विमान ने उड़ान भरी फ्लाइट में सवार एक महिला यात्री को अचानक बिच्छू ने डंक मारा जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने घटना की सुचना मुंबई एयरपोर्ट को दी और वहां मौजूद डॉक्टर्स की टीम को तैयार रहने को कहा.
इस घटना पर एयर इंडिया ने खेद जताया है. एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा- हमारी उड़ान में सवार यात्री को बिच्छू के डंक मारने की एक अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. विमान के लैंड होते ही यात्री को डॉक्टर ने देखा और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि यात्री को अब अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.