Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन और रूस के बीच तनातनी और युद्ध के बढ़ते आसार के बीच भारत ने अपने लोगों को यूक्रेन से निकालना शुरू कर दिया है. मंगलवार देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर एयर इंडिया का विमान 242 भारतीयों को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा. इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स हैं, जो यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं.
एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट 1947 ने भारतीय समयानुसार यूक्रेन की राजधानी कीव से भारतीयों को लेकर शाम करीब छह बजे देश वापसी के लिए उड़ान भरी और देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. यूक्रेन से लौटे लोगों ने खुशी जताई. कुछ छात्रों ने बताया कि फिलहाल यूक्रेन में हालात ठीक हैं पर रूस के साथ बढ़ते तनाव और युद्ध की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से हमने वापसी का फैसला लिया. बता दें कि अभी 24 और 26 फरवरी को भी एयर इंडिया के विमान यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए उड़ान भरेंगे.