Air Pollution: दिवाली की सुबह से ही दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में आई गिरावट, रात के जश्न के बाद और बदतर हो गई. बीती रात आसमान में जलते पटाखों के धुएं ने हवा में ऐसा जहर घोला कि अगली सुबह तक हवा में सांस लेना दूभर हो गया.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल को मारे गए सोंटे, देखें इस अनोखी परंपरा का Video
पटाखों की वजह से प्रदूषण स्तर और बढ़ गया. 'एयर क्वालिटी सर्विस SAFAR' के मुताबिक, 24 अक्टूबर यानि दिवाली की शाम दिल्ली का औसत AQI 323 और आनंद विहार का AQI –398 दर्ज किया गया , जो बेहद खराब है, जबकि सुबह होते-होते दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी खराब कैटेगरी में पहुंच गई है.
दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमिटी के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हवा सामान्य से 10 गुना ज्यादा प्रदूषित हो गई है. वहीं नोएडा में हालात और बदतर हैं. बीती रात शहर स्मॉग की चादर में लिपटा दिखा.
सोमवार शाम यहां AQI 342 दर्ज हुआ, जो मंगलवार को 400 के पार जा सकता है, यानी एयर क्वालिटी बेहद गंभीर कैटेगरी में पहुंच सकती है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR की आबोहवा और भी जहरीली हो सकती है, जहां लोगों का घर से बाहर निकलना और खुली हवा में सांस लेना भी परेशानी और बीमारी का कारण बन सकती है.