Delhi Air Quality: दिल्ली में बारिश के बाद हवा की हालत में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन दिवाली की सुबह एक बार फिर से हवा खराब हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक पूरे दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में एक्यूआई 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और आईटीओ में 227 दर्ज किया गया है.
बता दें कि दिल्ली में शनिवार सुबह हल्की धूप खिलने के साथ ही साफ-नीला आसमान दिखा और लोगों को पिछले दो सप्ताह से जारी दमघोंटू धुंध से थोड़ी राहत मिली थी. हालांकि अब दिवाली के बाद हवा के और ज्यादा खराब होने की संभावना है.
Bihar News: पराली जलाने वाले किसानों के नाम ब्लॉक कार्यालय पर लगाएगी बिहार सरकार