Air Taxi: दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए अब आपको जाम में नहीं फंसना होगा. इन दो शहरों के बीच 2026 में एयर टैक्सी शुरू की जा सकती है. जिसके बाद आप 10 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम पहुंच सकते हैं. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (Indigo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने इसके लिए अमेरिका की एक फर्म आर्चर के साथ हाथ मिलाया है. इन दोनों कंपनियों ने दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु और मुंबई में एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना का ऐलान किया है. किराए की बात करें तो दिल्ली से गुरुग्राम का किराया दो से तीन हजार रुपए हो सकता है.
Archer कंपनी क्या करती है ?
कैलिफोर्निया की कंपनी आर्चर (Archer) को एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी बोइंग का सपोर्ट हासिल है. ये कंपनी पांच-सीटर विमान बनाती है और इसके टैक्सी-कम-प्लेन को e-VTOL कहा जाता है. ये इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग का छोटा रूप है.
कितना होगा एयर टैक्सी का किराया ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर टैक्सी का किराया महंगा तो होगा लेकिन इतना भी नहीं. इससे समय की बचत होगी. कल्पना कीजिए कि आप सोमवार सुबह 10 मिनट से भी कम समय में कनॉट प्लेस से गुरुग्राम पहुंच जाएंगे.
आर्चर के भारतीय मूल के सीसीओ निखिल गोयल (Nikhil Goyal) ने बताया कि, 'इस सेवा का इस्तेमाल करने पर प्रति यात्री लागत उबर की तुलना में थोड़ी अधिक होगी. उदाहरण के लिए, दिल्ली-गुरुग्राम के लिए उबर से 1,500-2,000 रुपये का खर्च आता है. एयर टैक्सी में प्रति यात्री लागत इससे 1.5 गुना या 2,000-3,000 रुपये तक होगी.
उबर और अन्य टैक्सी एग्रीगेटर्स के किराये डायनैमिक हैं और मांग पर निर्भर करते हैं. अगर आप व्यस्त समय में यात्रा नहीं कर रहे हैं तो गुड़गांव-दिल्ली का किराया 1,000 रुपये से कम भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Apple 'Let Loose' इवेंट में धूम मचाने को तैयार: नए iPad और एक्सेसरीज का इंतज़ार खत्म!