पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक (PM's security lapse) को लेकर सियासी गलियारे में बयानबाजी का सिलसिला जारी है. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने इस मामले पर तंज कसा है. गोंडा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कम से कम किसानों को उन्हें मंच पर तो जाने देना चाहिए था. मंच पर जाते और खाली कुर्सियों के आगे भाषण (let him deliver speech) देते. साथ ही कहा कि यूपी में भी पीएम के लिए खाली कुर्सियां ही है.
अखिलेश बोले कि किसान भाइयों से अपील है कि उन्हें अकेले बोलने तो देते, उस दिन वो कम से कम ये तो बताते कि तीन काले कानून क्यों लाए गए थे और क्यों वापस लिए गए. ये सुनने को पुरा देश रह गया.