Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहती है. खासकर उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को यूपी से हटाएंगे.
उन्होंने जातीय जनगणना पर भी जोर दिया. सपा सुप्रीमो ने कहा कि 'अब तो हर तरफ से ये बात आने लगी है कि जातीय जनगणना हो, इसके बिना सामाजिक न्याय संभव नहीं है.'
इस दौरान अखिलेश यादव ने महिला विधायक को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है. भाजपा की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है और अब देश की जनता भाजपा की सरकार को हटाना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : Rajasthan Election: राजस्थान चुनाव में एक्शन मोड में BJP, 54 कैंडिडेट्स के नाम हुए फाइनल
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को नोएडा सेक्टर 73 स्थित सर्फाबाद गांव पहुंचे थे. यहां समाजवादी छात्र सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रिंस यादव के दादा किशना सिंह यादव व दादी हीरा देई की मूर्ति का अनावरण किया.