सोमवार को यूपी विधानसभा (UP Assembly) में स्पीकर के चुनाव के साथ ही सदन के हंगामेदार भविष्य का ट्रेलर दिखाई दिया. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने नए स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) का स्वागत तो किया लेकिन अपने तंजों के तीर से बता दिया कि आने वाले समय में उनके तेवर कितने सख्त होंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश परंपरा के मुताबिक सतीश महाना को स्पीकर के आसन तक ले गए.
स्पीकर को सदन के आसन तक पहुंचाने के बाद योगी ने सबसे पहले सदन को संबोधित किया और सतीश महाना के स्पीकर बनने पर खुशी जताई. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश की बारी आई. उन्होंने स्पीकर के स्वागत के साथ ही तंज कसते हुए अपनी बात रखी. उनकी स्पीच में सदन में आगे होने हंगामेदार बहस का ट्रेलर दिखाई दिया. सपा अध्यक्ष ने अपनी स्पीच में मुख्यमंत्री के तौर पर भी अपने काम भी गिना दिए. उन्होंने स्पीकर से कहा कि अगर आप विधायकों को विदेश ले जाएं तो विपक्ष के विधायकों को भी साथ लेकर चलें.
उन्होंने अपनी स्पीच में राज्य में नौजवान युवक की फांसी का जिक्र कर इशारों-इशारों में योगी सरकार पर निशाना भी साधा. अखिलेश के सासंदी छोड़कर विधायक बने रहने के फैसले से ही कयास लगाए जा रहा थे कि वो पूरी ताकत से योगी सरकार 2.O के खिलाफ सदन में विपक्ष की आवाज बुलंद करेंगे. अखिलेश की स्पीच से साफ हो गया कि आने वाले दिनों मे सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच यूपी विधानसभा में जोरदार बहस और हंगामा सदन में देखने को मिल सकता है.