लखनऊ में शनिवार को बुलाई गई समाजवादी पार्टी (एसपी) विधायक दल (Samajwadi Party MLA's Meeting in Lucknow) की बैठक में फैसला हुआ है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नेता प्रतिपक्ष होंगे. सपा ने विधायक दल का नेता चुन लिया है. इस बैठक के दौरान विधान मंडल दल का नेता भी अखिलेश यादव को चुना गया है.
शनिवार सुबह लखनऊ में 11 बजे से ही एसपी के चुने हुए विधायकों की बैठक चल रही थी. इसमें अखिलेश को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने रखा. इसका अनुमोदन आलम बदी ने किया.
विधान मंडल दल के नेता का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने रखा. विधान परिषद के लिए प्रस्ताव राजेंद्र चौधरी ने किया. मतलब साफ है कि अब सदन में अखिलेश ही एसपी के प्रमुख चेहरे रहेंगे
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव यूपी चुनाव 2022 में करहल विधानसभा से चुनाव जीते हैं. इसके बाद उन्होंने आजमगढ़ की सांसदी (AKhilesh Resign from Azamgarh MP Seat ) से इस्तीफा दे दिया. उनकी पार्टी ने इस बार खुद को बेहद मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. वह 47 से 111 हो गई है. सदन में वही मुख्य विपक्षी पार्टी भी होगी.
ये भी पढ़ें : Yogi 2.0 Goverment: योगी के नए मंत्रिमंडल की '5 देवियां', जानें इनके सियासी सफर को