भारत में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) को सोने के गहनों (Gold Jewellery) एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोने की खरीदारी करते हैं. दरअसल, पिछले साल अक्षय तृतीया मौके पर सोने की कीमतों के मुकाबले इस साल सोने के दामों में 20 फीसदी का उछाल आ चुका है. याद रहे कि साल 2023 में गुरुवार को 60,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ है.
इस आंकड़े को देखें तो ये पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है. ऐसे में बाजार के जानकारों का मानना है कि इस साल सोने की खरिदारी में भारी गिरावट देखी जा सकती है. हम आंकड़ों की बात करें तो बीते साल अक्षय तृतीया पर सोना 50,808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.