Kaushal Kishore On Alcoholics: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने लोगों से एक खास अपील की है. कौशल किशोर ने कहा (Kaushal Kishore On Alcoholics) कि अपनी बेटियों और बहनों की शादी उन लोगों से ना करें जो नशा करते हैं. उन्होंने कहा कि, "एक रिक्शा चालक या एक मजदूर एक शराबी अधिकारी की तुलना में बेहतर दुल्हा साबित होगा." उन्होंने कहा कि अपनी बहन-बेटियों की शादी शराबी और नशेड़ी युवाओं से न करें.
Surat Triple Murder: ट्रिपल मर्डर से थर्राया सूरत, चाकू से वार कर 3 को उतारा मौत के घाट, सामने आया CCTV
बेटे की मौत के बाद शुरू किया अभियान
कौशल किशोर ने बताया कि मैंने बेटे की शादी ये सोचकर कर दी थी कि उसकी नशे की लत छूट जाएगी. लेकिन शादी के बाद भी नशा करना नहीं छोड़ा, तो जिंदगी ही खत्म कर ली. दो साल पहले जब मेरे बेटे आकाश की मौत (Kaushal Kishore son death) हुई तो उसका बेटा महज दो साल का था. मैं अपने बेटे को नहीं बचा पाया, जिससे मेरी बहू विधवा हो गई.
Corona Virus In Agra: चीन से आगरा लौटा युवक कोरोना संक्रमित, ताजनगरी में मचा हड़कंप