भारी बारिश से देश के ज्यादातर राज्यों का बुरा हाल है. हिमाचल,उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भुस्खलन की घटनाएं बारिश के दिनों में आम हैं ये तस्वीर है हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली की जहां बारिश ने कहर बरपाया है.तेज बारिश की वजह से सड़कें सैलाब बन गयी हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी राज्यों के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तटीय आंध्रप्रदेश समेत देश के छह राज्यों में भारी बारिश को सकती है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित पहाड़ों पर बारिश की गतिविधियां अगले एक हफ्ते तक जारी रहेंगी. इस बीच, तेलंगाना मेडक और सिद्धिपेट में बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान में नदियां उफान पर हैं.
मध्यप्रदेश के आठ जिले के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते शाहपुर और भौंरा में नदी उफान पर होने से भोपाल-नागपुर हाइवे दोपहर से बंद हो गया है। सतपुड़ा डैम के सभी 14 गेटो कों खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है.
तेलंगाना के मेडक और सिद्दीपेट जिलों में रविवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शनिवार को अधिकारियों को अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर बचाव और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिये हैं.
ये भी देखे: मुर्मू की साड़ी से लेकर अभिवादन तक अलग अंदाज...'जोहार' ने जीत लिया दिल
राजस्थान के कई हिस्सो में मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. प्रदेश में शनिवार को राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा हुई. मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में पिछले चौबीस घंटों में 89 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. राज्य में इस बार मानसून की अच्छी बारिश हो रही हैं और जल संसाधन विभाग के अनुसार अब तक सामान्य से 32.7 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है.