Alexa saved Girl's life: Alexa का इस्तेमाल कर दो बच्चियों ने अपनी जान बचाई. जी हां आपने सही सुना है. आइए आपको पूरी कहानी सुनाते हैं. मामला यूपी के बस्ती जिले का है. जहां 13 साल की निकिता अपनी 15 महीने की भांजी वामिका के साथ अपने बहन घर में सोफे पर बैठी हुई थी.
परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे. उनका घर विकास कॉलोनी में पार्क के बिलकुल पास था. तभी अचानक घर में एक बंदर घुस आता है. बंदर के आते ही दोनों बच्चिया चीखने लगती है लेकिन उनकी आवाज अन्य लोगों तक नहीं पहुंचती जैसे ही बंदर दोनों बच्चियों की तरफ दौड़ता है तभी निकिता का दिमाग मानों दोगुनी स्पीड से काम करता है और उसने फ्रिज पर रखे एलेक्सा को वॉयस कमांड दिया.
निकिता ने कहा कि 'Alexa कुत्ते के भौकने की आवाज निकालों' जैसे ही एलेक्सा भौ-भौ की आवाज निकालती है बंदर बालकनी की ओर भागकर रूम से बाहर निकल जाता है और इस तरह दोनों बच्चियों की जान बच जाती है.