UP के अलीगढ़ में एक दुल्हन ने सांसद महोदय से अपनी मुंह दिखाई में पक्की सड़क मांग ली. सांसद ने भी उन्हें निराश नहीं किया और 35 दिनों के अंदर ही अपना वादा पूरा कर दिया.
दरअसल, अलीगढ़ के कसीसो गांव के दीपांशु की शादी 2 मई को हाथरस के बमनोई गांव की प्रियंका शर्मा से हुई थी. इस मौके पर BJP सांसद सतीश गौतम (BJP MP Satish Gautam) बहू को आशीर्वाद देने उनके घर गए थे. इसी दौरान प्रियंका ने सांसद महोदय से मुंह दिखाई में रुपयों के लिफाफे की जगह, घर से शिव मंदिर तक पक्की सड़क मांग ली.
ये भी पढ़ें| UP Violence Update: नमाज के बाद हुए बवाल में अबतक 337 गिरफ्तार, 13 FIR दर्ज
इसके बाद सांसद सतीश गौतम ने अपने वादे के मुताबिक, 35 दिन के अंदर सड़क पक्की करवा दी. गांव के शिव मंदिर से नवीन शर्मा के घर तक 120 मीटर लंबी सड़क 13 जून को बनकर तैयार हो गई. इसके बाद नवविवाहित दंपत्ति ने सासंद महोदय का शुक्रिया अदा किया.
BIG NEWS: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर