MV Lila Norfolk Hijacked: हाईजैक जहाज एमवी लीला नॉरफॉक पर सवार 15 भारतीयों समेत सभी चालक दल सुरक्षित हैं. भारतीय नौसेना के कमांडोज ने जहाज पर सवार सभी 21 चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया है. ऑपरेशन चलाने वाले मार्कोस कमांडो ने पुष्टि की है कि हाइजैकर्स ने मालवाहक जहाज छोड़ दिया है.
बता दें कि इससे पहले भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई अरब सागर में सोमालिया तट से हाइजैक हुए जहाज एमवी लीला नॉरफॉक तक पहुंचा. इसके बाद भारतीय नौसेना के विशिष्ट समुद्री कमांडो जहाज पर चढ़ गए हैं और ऑपरेशन को अंजाम दिया.