इलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार को मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट ने विवादित परिसर में सर्वे को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. अदालत ने सर्वे के तरीके को लेकर भी सुनवाई हुई. मुस्लिम पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल होने का हवाला दिए जाने की दलील दी गई. कोर्ट ने इस एंगल पर जजमेंट रिजर्व रखा है.
कोर्ट को अभी यह फैसला देना है कि सुप्रीम कोर्ट में मामला पेंडिंग होने के बाद हाई कोर्ट आदेश जारी कर सकता है या नहीं. मथुरा से जुड़े सभी 18 मुकदमों की एक साथ सुनवाई की मांग पर भी फैसला रिजर्व रखा है.