Evening News Brief: एक क्लिक में देखिए टॉप 10 खबरें...
1- BJP संसदीय बोर्ड से गडकरी की छुट्टी
बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliament board) का मंगलवार को नए सिरे से गठन किया गया है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया है. वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा इसमें शामिल किए गए हैं.
2-फ्लैट नहीं डिटेंशन सेंटर्स में ही रखे जाएंगे रोहिंग्या
रोहिंग्या शरणार्थियों को बसाने पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी (Hardip Puri) के बयान पर गृह मंत्रालय ने सफाई दी है. मंत्रालय ने साफ किया है कि रोहिंग्या शरणार्थी डिटेशन सेंटर्स में ही रहेंगे. इससे पहले हरदीप पुरी ने कहा था कि रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली में EWS फ्लैट्स में शिफ्ट किया जाएगा.
3-केजरीवाल ने किया 'मेक इंडिया नंबर 1' कैम्पेन लॉन्च
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'मेक इंडिया नंबर वन' कैंपेन का आगाज किया. उन्होंने कहा कि मैं देशभर में जाऊंगा, लोगों को जोड़ूंगा . हम 130 करोड़ लोगों का अलायंस बनाएंगे और जब 130 करोड़ लोग जुड़ गए तो भारत को नंबर एक बनने से कोई नहीं रोक सकता.
4-CM हेमंत सोरेन को SC से मिली राहत
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Heamnat Soren) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शेल कंपनियों के जरिए मनी लांड्रिंग के आरोप पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पर SC ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में याचिका के सुनवाई योग्य होने पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.
5-प्रशांत किशोर- चुनाव से पहले बिहार में फिर होगा उलटफेर
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बिहार की महागठबंधन सरकार के भविष्य पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव आते-आते बिहार की राजनीति में उलटफेर होगा. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो फेवीकॉल लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और उनकी सरकार को जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है.
ये भी पढ़ें-Nitish Cabinet: नीतीश कैबिनेट के विस्तार के साथ ही जेडीयू की 'कलह' आई सामने, 5 विधायक हुए नाराज
6-एलोपैथी पर बाबा रामदेव के बयानों पर हाई कोर्ट की तीखी टिप्पणी
दिल्ली हाईकोर्ट ने एलोपैथी और कोरोनील को लेकर दिए गए बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के बयानों पर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि वे जनता को गुमराह ना करे. योग गुरु बाबा रामदेव पर कोविड-19 के इलाज के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप है.
7-मोदी कैबिनेट का किसानों के लिए बड़ा ऐलान
मोदी सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया. जिन किसानों (Farmers) ने तीन लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन लिया है, उन्हें ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी. सरकार ने कम अवधि का लोन समय चुकाने के लिए इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम को बरकरार रखा है.
8-ंपाकिस्तान: विदेशी लड़कियों के साथ भीड़ ने की शर्मनाक हरकत
14 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) में जब आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, उस समय कुछ लोगों ने इस्लामाबाद में एक विदेशी महिला और बेटी के साथ बदसलूकी की. इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस्लामाबाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
9-आर्थिक तंगी पर कांबली ने कहा, सचिन को सब पता..
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रहे विनोद कांबली (Vinod Kambli) आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. 50 साल के विनोद कांबली को काम की तलाश है और वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से गुहार भी लगा चुके हैं. उनका कहना है कि सचिन तेंदुलकर को इसके बारे में सब पता है.
10-जैकलीन फर्नांडिज को ED ने बनाया आरोपी
215 करोड़ रुपये की वसूली के केस में ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में ED ने जैकलीन को भी आरोपी बनाया है.
ये भी पढ़ें-Jacqueline Fernandez की बढ़ीं मुश्किलें!, ED ने 215 करोड़ रुपये ठगी केस में बनाया आरोपी