भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) गौतम अडानी (Gautam Adani) से दौलत के मामले में पिछड़ गए हैं. फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी अब भारत और एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं. गौतम अडानी की संपत्ति 89.9 अरब डॉलर है और वे दुनिया के दसवें सबसे अमीर हैं.
89.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 11वें पायदान पर हैं. 84.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग अब 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. 232 अरब डॉलर के साथ टेस्ला के प्रमुख पहले पायदान पर काबिज हैं. गौरतलब है कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट की वजह से फेसबुक के मार्क जकरबर्ग अब दुनिया के अरबपतियों की सूची में 12 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति कम होकर 84.8 अरब डॉलर रह गई है.
ये भी पढ़ें: UP Election 22: CM Yogi ने गोरखपुर से किया नामांकन, गृह मंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद