इंडिया गेट पर 50 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) की लौ को शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (War Memorial) की लौ में मिला दिया जाएगा जिसकी जानकारी सेना के अधिकारियों ने दी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विभिन्न युद्धों और संघर्षों में शहीद होने वाले सैन्यकर्मियों के लिए अब एक समर्पित स्मारक है.
ये भी देखें । UP Election: दूसरे चरण की अधिसूचना आज होगी जारी, 55 सीटों के लिए शुरू होगा नामांकन
जिसकी वजह से अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के साथ मिलाने का फैसला किया गया है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर अमर जवान ज्योति की लौ को को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में मिला दिया जाएगा. ख़बरों की मानें तो इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे. बता दें कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की याद में अमर जवान ज्योति का निर्माण हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था.